महाराष्ट्र राज्य स्तरीय सांसद क्रीड़ा महोत्सव में नागपुर की आयुषी रतूड़ी ने जीता कांस्य पदक

महाराष्ट्र राज्य स्तरीय सांसद क्रीड़ा महोत्सव में नागपुर की आयुषी रतूड़ी ने जीता कांस्य पदक

जिला अकोला विदर्भ महाराष्ट्र राज्य में वहां की सांसद श्रीमती नवनीत कौर राणा द्वारा आयोजित और प्रौ टच स्पोर्ट्स अकेडमी द्वारा संचालित सांसद राज्य स्तरीय खेलकूद महोत्सव में नागपुर की ११ वर्षीय लड़की कुमारी आयुषी अरविंद रतूड़ी जो कि विदर्भ बुनियादी प्राइमरी हाईस्कूल की छात्रा है उसने ११ वर्ष कॉट स्केटिंग प्रतियोगिता में इंडियन स्केटिंग एकेडमी एवं अग्नि स्केट रेसर्स नागपुर की तरफ से प्रतिभागी बनकर महाराष्ट्र राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए अपने प्रतिद्वंद्वी असंख्य प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया और तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक जीतकर नागपुर का नाम सुर्खियों में लाकर रोशन किया तथा प्रतियोगिता में नागपुर जिले को दूसरा स्थान हासिल करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ज्ञात हो कि कुमारी आयुषी अरविंद रतूड़ी ने इससे पूर्व भी विभिन्न ओपन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर जिला स्तर,विदर्भ स्तर और महाराष्ट्र राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक बिगनर स्केटिंग प्रतियोगिता में ७ स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं और कॉट स्केटिंग प्रतियोगिता में आयुषी की यह पहली प्रतियोगिता थी और अपनी पहली ही कठोर कठिन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतना इतना आसान नहीं था क्योंकि कुमारी आयुषी सिर्फ लगभग १८ दिनों से ही कॉट स्केटिंग का अभ्यास कर रही है आयुषी को इन महंगे खेलों में संसाधनों और आर्थिक स्थिति की कमी का भी सामना करना पड़ता हैं मगर अपनी कड़ी मेहनत और जुझारू प्रवत्ति का परिचय देते हुए आयुषी रतूड़ी ने कभी भी हार न मानते हुए अपने खेल स्तर को नयी पहचान देकर ऊंचाईयों पर पहुंचाने का काम किया है और आगे भी करती रहेगी यह जीत और पदक सिर्फ परिवार को ही समर्पित नहीं है बल्कि अपनी स्कूल अपने क्लब अपने सभी प्रशिक्षकों प्रशिक्षिकाओं और अपने शहर नागपुर और नागपुर वासियों को समर्पित है ऐसा कहना है कुमारी आयुषी अरविंद रतूड़ी का आयुषी को कांस्य पदक पहनाने में अमरावती के विधायक श्री रवि राणा पूर्व भारतीय स्केटिंग कोच और अंतर्राष्ट्रीय एथलीट श्री प्रवीण देशपांडे अंतर्राष्ट्रीय एथलीट श्री निखिलेश तभाने श्री गजेन्द्र बंसोड चैयरमैन इंडियन स्केटिंग अकेडमी,श्री लक्ष्मीकांत माटे चैयरमैन अग्नि स्केट रेसर्स ,श्री मनीष बैसवारे प्रशिक्षक,अंतर्राष्ट्रीय एथलीट और मुख्य प्रशिक्षिका कुमारी रूपल टाले और असंख्य ख्यातिप्राप्त राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और प्रशिक्षक प्रशिक्षिकाए उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने