एक दो पहिया वाहन को कुचला गया जिसमे 2 युवकों की मौत हो गई और देर रात आरोपी महिला रितिका मालू और माधुरी सारदा को गिरफ्तारी के 24 घंटे के भीतर जमानत भी मिल गई..
मोहमद हुसैन और आतिफ के परिवार को न्याय दिलाने के लिए आज वसीम खान के नेतृत्व में आरोपी महिलाओं के खिलाफ में आज वैरायटी चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया।
जिसमे मोहम्मद हुसैन का छोटा भाई अजीज और उसका परिवार मोहम्मद आतिफ का बड़ा भाई मोहम्मद अतीक और परिवार शामिल हुआ
धरना प्रदर्शन ने देखते देखते तीर्व आंदोलन की शक्ल लेली और गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने रोड जाम कर मालू और सारडा परिवार के मुर्दाबाद के नारे लगाए आंदोलन के माध्यम से वसीम खान ने आरोपी महिलाओं पे 304 A कि जगह 304 और अधिक धाराएं बढ़ाकर उन्हें दोबारा गिरफतार करने की मांग की ,खान ने बताया कि उन्हें पता चला है कि रितिका मालू भारत के बहार जा चुकी है या जाने कि तय्यारी में है जिसके बारे में वसीम ने DCP zone 3 भी बताया है, मोहम्मद हुसैन के भाई अजीज ने बताया कि उनकी माता को हफ्ते में तीन बार डायलेस कराना पड़ता है जो की बड़ा भाई ही उनकी देख भाल करता था आतिफ के भाई मोहम्मद अतीक ने हुसैन और अतीफ को इंसाफ मिले और कैस की पड़ताल दोबारा से हो ये कहा...आंदोलन में प्रदर्शन कारियो ने हुसैन और आतिफ के परिवार को न्याय दो के नारे लगाए और रितिका मालू और माधुरी सारडा के तस्वीर पे जूते चप्पल भी मारे...इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से राजा बैग, डॉ ओवेश, मोनू सिद्धिकी,शरीक भाई, सय्यद समीर,यश, मोहित, सितीज साखरे, जुबेर, ताजुद्दीन भाई,सरफराज,जिशान, मोनू पटेल,मुजाहिद खान,साजीद,सफी, राजेश कुंभारे,अली , शाहबाज और सेखड़ों लोग उपस्थित थे ।।।