अमरवाड़ा पुलिस ने किया हत्याकांड का पर्दाफाश 24 घंटे के अंदर किया हत्या का खुलासा

अमरवाड़ा पुलिस ने किया हत्याकांड का पर्दाफाश 24 घंटे के अंदर किया हत्या का खुलासा



अमरवाड़ा पुलिस ने किया हत्याकांड का पर्दाफाश 24 घंटे के अंदर किया हत्या का खुलासा घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 30.03.24 को ग्राम सुखारीकलों में मृतक विस्तु वर्मा की मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर सूचना को गंभीरता से लेते हुये निरी. राजेन्द्र धुर्वे थाना प्रभारी अमरवाड़ा द्वारा घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया व वैज्ञानिक अधिकारी को घटना स्थल पर उपस्थित होने हेतु सूचित किया गया बाद हमराह पुलिस स्टाफ के घटना स्थल रवाना होकर मौके पर पहुँच कर मृतक के खेत में लगे महुआ के पेड़ के पास, मृतक विस्तु पिता रेवा वर्मा उम्र 65 साल निवासी सुखारी कलां का शव रक्त रंजीत पड़ा हुआ था, शव के आसपास खून पड़ा था, जो मौके पर उपस्थित मृतक के परिजन सुब्बे पिता शिव मेहतर वर्मा उम्र 40 साल निवासी ग्राम सुखारी कलां ने बताया कि मृतक विस्तु वर्मा, उसकी पत्नी बसंती वर्मा, बहु पार्वती वर्मा सभी निवासी ग्राम सुखारी कलां के मृतक के खेत में लगे महुआ के पेड़ से महुआ बिनने गए थे तभी वहां पर गांव के जगदीश वर्मा, उसकी पत्नी झुन्नी वर्मा और उसका लड़का राजाराम वर्मा आए व हमारे महुआ क्यों बिन रहें हो कहकर गाली देते हुए सभी ने लाठी से मारपीट किये राजाराम, जगदीश, झुन्नी बाई के द्वारा लाठियों से मारपीट करने के कारण विस्तु को सिर, पीठ, छाती व हाथ में चोट लगने व खून निकलने से मौके पर ही मृत्यु हो गई रिपोर्ट पर अप.क्र. 240/2024 धारा 302,294,323,324,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जाप्ती गिरफ्तारी कार्यवाहीः पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अवधेश प्रताप सिंह द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना का खुलासा करने हेतु एसडीओपी अमरवाड़ा श्री रविन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया टीम द्वारा आरोपीगणो की तलाश पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तारशुदा आरोपीगणो से पृथक-पृथक घटना में प्रयुक्त आलाजरर लाठी एवं घटना से संबंधित अन्य साक्ष्य जप्त किया गया। जप्तीः- 1. घटना में प्रयुक्त लाठी एवं घटना से संबंधित अन्य साक्ष्य । उपरोक्त हत्या के आरोपीगणो को पकडने वाली पुलिस टीम श्रीमान एसडीओपी अमरवाड़ा रविन्द्र मिश्रा, थाना प्रभारी अमरवाड़ा राजेन्द्र धुर्वे, उनि, बिजेन्द्र मार्को, उनि, राजेन्द्र बघेल, उनि. राघवेन्द्र उपाध्याय, उनि दीपा ठाकुर, सउनि सुभाष तिवारी, प्र.आर. 531 जयसिंह, प्र.आर. 806 राम गणेश तिवारी की विशेष भूमिका रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने