मोहला 12 जून 2024। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने जिलास्तरीय अधिकारियों से कहा कि विभागाध्यक्ष का दायित्व है कि अपने अधीनस्थ कार्यालय और अधिकारियों पर नियंत्रण रखें। अधीनस्थ कार्यालय और अधिकारियों का सतत मूल्यांकन करें। उनके कार्यों का मूल्यांकन करें, साथ ही साथ विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लायें।
कलेक्टर ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के चलते विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि सभी विभागीय अधिकारी एक्शन मोड में कार्य करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति लायें। नये सिरे से योजनाओं का आकलन करते हुए योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने कहा गया है। कलेक्टर ने आगे कहा कि उच्च अधिकारियों के द्वारा दिए गए निर्देशों का स्वयं पालन करते हुए अधीनस्थ कार्यालय को भी दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए तैयार करें। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर के अधिकारी अपने-अपने मुख्यालय में नियमित रूप से उपस्थित होकर योजना के क्रियान्वयन और जनसरोकार से जुड़े हुए कार्यों को प्राथमिकता देते हुए दायित्व निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को इसकी जानकारी देवें। जिले में किसी भी दशा में कहीं भी अप्रिय घटना घटित ना हो, इसके लिए स्वयं सतर्क रहें और विभागीय अमला को भी संवेदनशील से कार्य करने के लिए तैयार रखें।समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नया शिक्षा सत्र से शाला प्रारंभ की तैयारी की जानकारी ली। कलेक्टर ने स्कूल, आश्रम छात्रावास में सभी तैयारियां पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए हैं। ग्राम पंचायत में बनाए गए चारागाह में पशुओं के लिए घास लगाने के कार्य को अपेक्षा अनुरूप शीघ्र प्रारंभ कर लेने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने जिले में खाद बीज के भंडारण और किसानों को किए गए वितरण की जानकारी ली। कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सोसाइटी में पर्याप्त मात्रा में खाद बीज का भंडारण रखें। किसानों की मांग पर उन्हें आवश्यक मात्रा में खाद-बीच उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए जिले में पर्याप्त मात्रा में पौधारोपण करने के निर्देश दिए गए हैं। पौधारोपण के लिए उद्यानिकी विभाग, वन विभाग को संयुक्त रूप से आवश्यक कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने मानसून सत्र को ध्यान में रखते हुए संवेदनशीलता से कहा है कि जिले में मानसून के दौरान आकाशीय बिजली से कहीं भी जनधन की हानि ना हो, इसके लिए नागरिकों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। आकाशी बिजली से गिरने के दौरान राहत एवं बचाव के संबंध में नागरिक में जागरूकता अभियान चलाने कहा गया है। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, जिला परियोजना निदेशक अधिकारी श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला श्री हेमेंन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।