हमारे देश में केंद्रीय नया मंत्रिमंडल बनने पर उसमें कृषि मंत्री के रूप में मध्य प्रदेश से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शपथ ग्रहण पर मध्य प्रदेश की जनता बहुत खुश है परंतु क्या मोदी सरकार किसानो की 13 महीना आंदोलन किए जाने और मोदी जी द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद भी अभी तक किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया है और ना ही एमएसपी की गारंटी की मांग पूरी की गई है जबकि उस समय पूर्ण बहुमत में केंद्र की सरकार थी परंतु वर्तमान समय में दूसरों के कंधे पर सहारे से बैठी हुई केंद्र सरकार शिवराज सिंह के कृषि मंत्री बनने पर पूरी कर पावेगी यह संभव नही लगता है इसके लिए किसानों को वर्तमान लंगड़ी सरकार के समक्ष जोरदार आंदोलन करना होगा तभी एम एसपी और कृषकों को c+50% फार्मूले के अंतर्गत लाभ प्राप्त होगा।
इसीलिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सिवनी के जिला सचिव कामरेड डीडी वासनिक सहित राजेंद्र जायसवाल डॉक्टर बी सी ओके ओमप्रकाश बोर्ड तीरथ प्रसाद गजभिए समद खान कन्हैया खर्राटे चंदन चौधरी राजेंद्र चौहान अशोक साहू आरसी शर्मा किरण प्रकाश धनीराम बंडेवार राहुल कुमार यीशु प्रकाश संजू कुमार अंगद सिंह बघेल आदि ने मध्य प्रदेश की जनता से आवाहन किया है कि वे सभी शिवराज सिंह चौहान के कृषि मंत्री होने से खुश ना हो बल्कि भविष्य में होने वाले किसानों के आंदोलन में सरिक होने की तैयारी करें ताकि किसानों के लंबित मांगों को पूरी किया जा सके क्योंकि शिवराज सिंह अपने मन से कुछ नहीं कर पाएंगे वह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर ही मांगों को पूरा कर पाएंगे अन्यथा नहीं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान हितैषी नहीं है।