नागपुर: ड्रग्स तस्करी के मामले में नागपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. क्राइम ब्रांच के एनडीपीएस दस्ते ने दो आरोपियों को करीब 140 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के तार मुंबई से जुड़ रहे हैं, जिसके बाद अब पुलिस ड्रग्स तस्करी करने वाले अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है.
क्राइम ब्रांच के एनडीपीएस दस्ते को जानकारी मिली थी कि एमडी की एक बड़ी खेप मुंबई से नागपुर आई है. इसी सूचना पर पुलिस ने वाठोड़ा चौक पर ट्रैप लगाया था. इस दौरान दो आरोपियों को पुलिस ने एमडी तस्करी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
पूछताछ में पता चला कि सागर चौधरी इस एमडी की खेप को गोरखपुर से लेकर आया था. ये माल मुंबई के एमडी तस्कर सद्दाम द्वारा भेजा गया था. दरअसल एमडी तस्करों ने पकडे जाने के डर से इस रूट द्वारा ड्रग्स की तस्करी किए जाने की जानकारी मिली है.
सागर चौधरी ड्रग्स में से ऋतिक कलंबे को देने के लिए वहां पहुंचा था. इस कार्रवाई के दौरान रितिक के पास से 5 ग्राम एमडी तो वही सागर चौधरी के पास से करीब 135 ग्राम एमडी सहित करीब 140 ग्राम एमडी पुलिस ने बरामद की है. साथ ही दो पहिया वाहन मोबाइल फोन सहित करीब 15 लाख रुपये से अधिक के माल को पुलिस ने बरामद किया है.