अगर आप खरीद रहे हैं बैंक द्वारा नीलाम किया गया प्लॉट तो हो जाएं सावधान!

अगर आप खरीद रहे हैं बैंक द्वारा नीलाम किया गया प्लॉट तो हो जाएं सावधान!

 



नागपुर: एक सनसनीखेज खबर सामने आई है कि बैंक द्वारा नीलाम किया गया प्लॉट एक ऐसे व्यक्ति को सौंप दिया गया है जो दो साल से उस पर कब्जा कर रहा है. इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) के अधिकारियों द्वारा धोखाधड़ी की खबरें आ रही हैं और पीड़ित प्लॉटधारक ने पत्रकार से अपनी व्यथा बताई है.


विस्तृत रिपोर्ट यह है कि एक लोकप्रिय करंट पेपर ने 10 मई 2022 को इंडियन बैंक/इलाहाबाद बैंक की ओर से येलो रिवर वंजारा में एक भूखंड की ई-नीलामी के लिए एक प्रस्ताव जारी किया था। जरीपटका निवासी धीरज मोहनलाल तेजवानी ने 2 जुलाई 2022 को इंडियन बैंक/इलाहाबाद बैंक से विवादित प्लॉट 1.5 करोड़ में खरीदा था. प्लॉट 6 हजार 781 वर्ग फीट का है. पीड़ित तेजवानी की खलासी लाइन मोहननगर में किराना दुकान है। उक्त प्लॉट बैंक ऑफ इंडिया से एक करोड़ का लोन लेकर खरीदा गया था. तेजवानी हर महीने बैंक ऑफ इंडिया को 1 लाख ब्याज देते हैं। लेकिन, इंडियन बैंक/इलाहाबाद बैंक ने भी पीड़ित तेजवानी को मकान का कब्जा नहीं दिया. पीड़ित तेजवानी ने न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है. इस घटना से तेजवानी मानसिक रूप से परेशान है. परिवार को भूखे मरने की नौबत आ गयी है. पीड़ित तेजवानी ने मांग की है कि इंडियन बैंक/इलाहाबाद बैंक तुरंत मकान पर कब्जा ले.


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने