नागपूर शहर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी ने किया साजिद ख़ान पठान का सत्कार

नागपूर शहर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी ने किया साजिद ख़ान पठान का सत्कार

 

 



अकोला पश्चिम से चुनकर आए कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक साजिद ख़ान पठान का नागपूर शहर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वसीम ख़ान ने सत्कार किया

विधर्भ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा एक ही मुस्लिम समाज को दावेदारी आकोला पश्चिम से दी गई थी..जिससे साजिद ख़ान पठान ने बी.जे.पी को हराया , अधिवेशन २०२४ के चलते नागपुर आए
अकोला पश्चिम से चुनकर आए कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक साजिद ख़ान पठान का नागपूर शहर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वसीम ख़ान ने सत्कार किया आमदार साजिद ख़ान ने यह जीत को अकोला के हिंदू भाई और मुस्लिम भाई सभी की जीत। बताया और उन्हें २७ हज़ार हिंदू वोट मिलने की बात बताई ,वसीम ख़ान ने साजिद ख़ान का शौल उड़ाकर वह गुलदस्ता देकर स्वागत किया,वसीम ख़ान ने आने वाले म.न.प के चुनाव में ज़्यादा से ज़्यादा अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को जगा दी जाए इस का ध्यान रखने कि बात विधायक साजिद खान से कही इस मौक़े पर मध्य नागपुर ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल पट्टम,इमरान भाई, तॉसिफ़ भाई,आसिफ़ भाई,दानिश,जुनैद,शाहबाज़ ,सीतिज साखरे व् आदि उपस्थित थे !!

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने