AIMIM महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष और औरंगाबाद के खासदार इम्तियाज जलील 24 फरवरी को नागपुर आ रहे है, वो सुबह 11 बजे नागपुर विमानतल पर पहुंचेंगे वहां से वह सड़क रास्ते द्वारा चंद्रपुर रवाना होंगे चंद्रपुर में खासदार इम्तियाज जलील की जाहीर सभा का अयोजन किया गया है, यह जानकारी AIMIM के विदर्भ अध्यक्ष शाहिद रंगूनवाला ने दी, उन्होने AIMIM सभी पदाधिकारी, पार्टी कार्यकताओं, वा पार्टी के शुभचिंतकों से नागपुर विमानतल पर पहुंचने का आह्वान किया है, विमानतल पर खासदर इम्तियाज जलील का भव्य सत्कार किया जाएगा