आज श्रीकांतजी देशपांडे साहब और नागपुर शहर अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मोहसिन जफर खान के साथ मुस्लिम कौम के बड़े ओहदेदारों के साथ हुई जहा पर विशेष रूप से समाज को हमारे नेता माननीय श्री नितिनजी गडकरी साहब को वोट देने को लेकर हुई
इस बैठक में मौलाना हबीब रिजवी साहब और उनके सहयोगी जो की समाज में अपना एक ओहदा रखते है और समाज उनकी बातो पर अमल करता है ।,,,
श्रीकांतनजी ने नितिनजी की बहोत सारी बातों पर चर्चा की और बताया की कौम को साहब ने क्या क्या दिया और आज भी वो मुसलमानों के हित में ही बात करते है ।चाहे उन्हे वोट न मिले लेकिन उन्होंने समाज के कई बड़े कामों को अंजाम दिया ,,
और मौलाना हबीब रिजवी साहब ने कौम को ऐसे नेता जो जनता के लिए सदा खड़ा रहता है ,और कोई भी गलत बयान बाजी नहीं करता है ,काम करता है ,विकास करता है,और हमेशा अपने शहर को किस तरह से सुंदर बनाया जाए उसपर विचार करता है ऐसे नेता नितिनजी गडकरी साहब है और उन्हें मुस्लिम समाज ने भरी मातो से चुनाव जीतना चाहिए ऐसा अहवान कौम के लोगो से किया ।,,,इस अवसर पर नगर अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री इरशाद हुसैन ,शारिका कुरेशी,शाहनाज अली, रूहिना सैय्यद ,मंडल अध्यक्ष अजमल अहमद और उनके महामंत्री की प्रमुखता से उपस्तिथि रही ।,,