ताजाबाद के सालाना उर्स मेले के लिए हुई टेंडर प्रक्रिया

ताजाबाद के सालाना उर्स मेले के लिए हुई टेंडर प्रक्रिया



नागपुर, हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट द्वारा ताजाबाद कार्यालय में बाबा ताजुद्दीन के १०२वें सालाना उर्स के मेले के लिए टेंडर प्रक्रिया खोली गई. इसकी अध्यक्षता हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे खान ने की. इस अवसर पर प्रमुख रूप से ट्रस्ट के सचिव ताज अहमद राजा, उपाध्यक्ष डॉ, सुरेंद्र जिचकार, सदस्य मुस्तफा भाई टोपी वाला, हाजी फारूख बावला, हाजी इमरान खान ताज़ी, गजेंद्रपाल सिंग लोहिया आदि उपस्थित थे. 

मेले के टेंडर के लिए कुल छह आवेदन आये थे, ड्रॉ के माध्यम से टेंडर का सील बंद लिफाफा खोला गया. इसमें सबसे अधिक राशि में ठेकेदार नोवेल्टी की तरफ से ३ करोड़ ८६ लाख में मेले का ठेका दिया गया. टेंडर प्रक्रिया नियम अनुशार शांतिपूर्वक पूर्ण की गई. ट्रस्ट के अनुसार इस महीने से ही उर्स की शुरुवात होगी.     


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने