9/10/2024 AIMIM ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमिन
जिल्हा संपर्क प्रमुख निसार सिद्दीकी,नागपुर जिल्हा अध्यक्ष सोहेल अहमद , पश्चिम अध्यक्ष जफर सोलंकी शहर अध्यक्ष जावेद अख्तर के नेतृत्व में. आप सल्लाहो अलैह सल्लम के शान में गुस्ताख़ी करने वाला नरसिहानंद. के खिलाफ कलेक्टर ऑफिस नागपुर मे एम आई एम. के जिम्मेदारानो ने डेलिगेशन दिया और मौजूदा हालात से अवगत करवाया देश को विभाजित करने की महाराष्ट्र की एकता अखंडता को तोड़ने की साजिश करना किसी धर्म के धर्मगुरु के खिलाफ अमर्यादित बयान देकर देश की शांति भंग करना। यह सब कुछ देश द्रोह के दायरे में आता है इसलिए इस आतंकी नरसिहानंद पर कडक करवाई करने की मांग की है दौरान मौजूद उपजिल्हाप्रमुख राजा खान, आरिफ सिद्दीकी, नईम भाई, दक्षिण सचिव शब्बीर खान, तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।