नागपुर: शहर की पुलिस व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से नागपुर पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र सिंगल ने 16 अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। बुधवार की शाम आंतरिक प्रशासनिक फेरबदल के तहत यह कार्रवाई की गई।
इस फेरबदल में कोराडी, पारडी और मानकापुर के थानेदारों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है। कोराडी के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण पांडे को सोनेगांव ट्रैफिक विभाग में स्थानांतरित किया गया है, जबकि पारडी के रणजीत सिरसाठ को सदर ट्रैफिक में नई जिम्मेदारी मिली है। वहीं, मानकापुर के बबन येडगे को कंट्रोल रूम में स्थानांतरित किया गया है। बताया जा रहा है कि सोहेल हत्याकांड की जांच में हुई लापरवाही के कारण येडगे पुलिस आयुक्त के निशाने पर आए थे।
इसके अलावा, विशेष शाखा के पोपट धायतोंडे को कोराडी थाने की कमान सौंपी गई है। ट्रैफिक सदर में कार्यरत नंदा मनगटे को पारडी थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है, और पांचपावली के सहायक हरीष कालसेकर को मानकापुर भेजा गया है।
आर्थिक अपराध शाखा के विनोद गोडबोले को सीताबर्डी में सहायक निरीक्षक की जिम्मेदारी मिली है। वहीं, प्रशांत पांडे को अंबाझरी, गोकुल महाजन को जरीपटका और ओमप्रकाश सोनटक्के को क्राइम ब्रांच के एसएसबी विभाग में तैनात किया गया है।
सोनेगांव के सहायक पंकज बोंडसे को प्रतापनगर का थानेदार बनाया गया है। हाल ही में तहसील थाने की जिम्मेदारी से हटाए गए संजय सिंह को अब सदर में सहायक निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
ट्रैफिक विभाग की सुहा घोडके और एसएसबी की कविता इसारकर का भी तबादला कर कंट्रोल रूम भेजा गया है। विशेष शाखा के महेश सागले को क्राइम ब्रांच की यूनिट-2 में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। 17 मार्च की हिंसा के बाद तहसील थाने की कमान संभालने वाली शुभांगी देशमुख अब तक यूनिट-2 का अतिरिक्त कार्यभार भी देख रही थीं।
इसके अलावा, क्राइम ब्रांच एसीपी की रीडर छाया येलकेवाड को आर्थिक शाखा में भेजा गया है। यह फेरबदल विभागीय कार्यक्षमता बढ़ाने और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।