BMC चुनाव से पहले बड़ा सियासी संकेत: शिवसेना (UBT) और MNS गठबंधन लगभग तय, मातोश्री बैठक रही निर्णायक

BMC चुनाव से पहले बड़ा सियासी संकेत: शिवसेना (UBT) और MNS गठबंधन लगभग तय, मातोश्री बैठक रही निर्णायक

BMC चुनाव 2026: शिवसेना UBT और MNS गठबंधन लगभग तय | Mumbai Politics News

BMC चुनाव से पहले बड़ा सियासी संकेत: शिवसेना (UBT) और MNS गठबंधन लगभग तय

मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव से पहले महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। लंबे समय से चल रही अटकलों को विराम देते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के बीच गठबंधन की राह लगभग साफ हो चुकी है।

उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री में दोनों दलों के शीर्ष नेताओं के बीच करीब ढाई घंटे तक चली अहम बैठक में सीट बंटवारे सहित कई मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई।

मराठी बहुल इलाकों की सीटों पर बनी सहमति

सूत्रों के अनुसार, दादर, शिवड़ी, वरली और मुलुंड जैसे मराठी बहुल इलाकों की सीटों को लेकर जो मतभेद थे, उन्हें सुलझा लिया गया है। लगभग सभी वार्डों में सीट शेयरिंग पर सहमति बन चुकी है।

राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि जल्द ही उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें गठबंधन का आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है। इसके साथ ही NCP (शरद पवार गुट) को भी गठबंधन में शामिल करने को लेकर बातचीत जारी है।

BMC चुनाव 2026: तारीखें तय

  • मतदान: 15 जनवरी 2026
  • परिणाम: 16 जनवरी 2026

निर्वाचन आयोग ने चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए दिसंबर 2025 के अंतिम सप्ताह से नामांकन प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है।

इस चुनाव में 1 जुलाई 2025 तक अपडेट की गई मतदाता सूची लागू की जाएगी, जिसमें मुंबई के लगभग 1.03 करोड़ मतदाता शामिल हैं।

बदला हुआ चुनावी गणित और आरक्षण

इस बार BMC का चुनावी मैदान पहले से बड़ा होगा। नए वार्ड परिसीमन के बाद पार्षदों की संख्या 227 से बढ़ाकर 236 कर दी गई है। बहुमत के लिए किसी भी दल या गठबंधन को 119 सीटें जीतनी होंगी।

महिला आरक्षण का बड़ा असर

कुल 236 सीटों में से 127 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं। इसके साथ ही अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) की महिलाओं के लिए विशेष आरक्षण भी लागू किया गया है।

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह नया आरक्षण और परिसीमन कई दिग्गज नेताओं के राजनीतिक समीकरण बिगाड़ सकता है, क्योंकि कई वार्डों की प्रोफाइल पूरी तरह बदल चुकी है।


Tags: #BMCElection2026 #ShivSenaUBT #MNSAlliance #MumbaiPolitics #MaharashtraPolitics #BMCNews

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने