सिवनी / लोकसभा निर्वाचन- 2024 को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ने 16 मार्च 24 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन कार्यों से जुड़े नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें सौंपे गए निर्वाचन संबंधित कार्यों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुरूप कार्ययोजना बनाकर समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघल द्वारा शिकायत सेल, एमसीएमसी, कंट्रोल रूम, व्यय निगरानी दल सहित अन्य दलों के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने कानून व्यवस्था, कम्युनिकेशन प्लान, संवेदनशील मतदान केन्द्रों में की अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, व्यय निगरानी, शिकायत निवारण, परिवहन व्यवस्था, वाहनों की उपलब्धता, रूट चार्ट, मतदान केन्द्रों तक मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी आदि की समीक्षा कर संबधित नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने संपति विरूपण कार्यवाही अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं सर्व संबंधितो को अवैध होर्डिंग्स, बैनर एवं पोस्टर हटाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह आबकारी विभाग, पुलिस विभाग के साथ परिवाहन विभाग के अधिकारियों को सतत रूप से अवैध शराब व वाहनों के अवैध पदनाम व हूटर के उपयोग में कार्यवाही सुनिश्चित करने निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन कार्यों में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों का उनके निर्वाचन कार्यों के लिए विस्तृत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
स्वीप गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सिंघल द्वारा सभी वर्ग के शतप्रतिशत मतदाताओं को गतिविधियों से जोड़ने निर्देश दिए। उन्होंने विगत विधानसभा निर्वाचन की कार्ययोजना अनुरूप मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से अधिकतम मतदान सुनिश्चित करने की दिशा में कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सार्वजनिक स्थलों, प्रतिष्ठानों आदि में मतदान करने संबंधी प्रचार-प्रसार के लिए बैनर-पोस्टर तथा शासकीय कार्यालयों, भवनों में दीवार लेखन के साथ साथ शासकीय कार्यालयों के डाक, बिजली बिल आदि में आगामी मतदान दिवस में अनिवार्यत: मतदान की अपील किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों में सभी जरूरी व्यवस्थाएं जैसे रैम्प, शौचालय, बिजली-पानी आदि की व्यवस्थाओं के साथ-साथ मतदान दिवस में दिव्यांगों एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निर्वाचन कार्यों की वीडियो ग्रॉफी कराए जाने सहित अन्य सौंपे गए कार्यों की जानकारी प्राप्त कर सभी संबंधित नोडिल अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुरूप निर्वाचन कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री सीएल चनाप सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे तथा अन्य खण्डस्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे थे।