नागपुर: वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व विधायक डाॅ. मधुकरराव वासनिक के निधन से हमने पुरानी पीढ़ी का एक मिलनसार एवं मृदुभाषी व्यक्तित्व खो दिया है। डॉ। वासनिक उच्च शिक्षित हैं और उन्होंने शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में काफी काम किया है। वे नागपुर में आयोजित प्रथम दलित रंगमंच सम्मेलन के अध्यक्ष थे। यह भी महत्वपूर्ण है कि सम्यक थिएटर नागपुर की पहली ओपनिंग स्मृतिशेष दा ने ही की है। मधुकर वासनिक ने इंदौर के पुराने पीडब्लूएस कॉलेज में पढ़ाई की।
सम्यक थिएटर नागपुर द्वारा आयोजित नरेश साखरे, पी.एस. कुमार, श्रीकृष्ण ढोले, वैशाली गोस्वामी, छाया वानखेड़े, ईजे. डॉ. सुरेश खोबरागड़े मधुकर राव वासनिक को श्रद्धांजलि दी गई।
👆🏾