वादी की रिपोर्ट से थाना नंदनवन उप्र. नहीं। 94/2024 धारा 420, 406, 34 भा.द.वि. उपधारा 66 (डी) सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 उपधारा 3 म.प्र. पहचान। (एमपीआईडी) अधिनियम 1999 दायर किया गया है। तकनीकी जांच एवं गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी डाॅ. प्रीति नीलेश राऊत जिला. जब वर्धा में खोजबीन की गई तो उक्त आरोपी महिला मिल गई और उसे हिरासत में लेकर पी. द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। सी। आर। कामी माननीय. जब न्यायालय में पेश किया गया तो माननीय. कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की पुलिस हिरासत की सजा सुनाई है.
उक्त कार्यवाही मा. पुलिस उपायुक्त, वित्तीय अपराध शाखा, नागपुर शहर के मार्गदर्शन में, पुलिस निरीक्षक रवींद्र पवार और छह। इसे पुलिस इंस्पेक्टर कल्पना चव्हाण की टीम ने अंजाम दिया है.