14/9/24 को मध्यप्रदेश के राज्य मंत्री मा.श्री. कैलाश विजयवर्गीय ने किया सावनेर विधानसभा का दौरा

14/9/24 को मध्यप्रदेश के राज्य मंत्री मा.श्री. कैलाश विजयवर्गीय ने किया सावनेर विधानसभा का दौरा

 




 

आज दिनाक 14/09/024 दिन शनिवार को जनता लॉन छिंदवाड़ा रोड सावनेरमें भाजपा केंद्रीय इकाई के व ससंदीय समिति सदयस श्री कैलाषजी विजयवर्गीय इन्हें नागपुर जिल्हा विधानसभा का चुनाव प्रभारी बनाया है.इसके तहत जिल्हे की सभी विधानसभा ओ में व आज सावनेर विधानसभा भाजपा संघटन की स्थिति तथा पार्टी को कैसे जीत हासिल हो इसकी संपूर्ण समीक्षा व प्रमुख पदाधिकारी यो से विस्तृत चर्चा कर एक महत्ववपूर्ण बैठक आज जनता लॉन सावनेर में नागपुर जिल्हा भाजपा अध्यक्ष सुधाकर कोहले,विधानसभा प्रभारी डॉ पोतदार,अरविंद गजभिये,रामराव मोहाड़े,आशीष देशमुख,प्रकाश टेकाड़े,संजय टेकाड़े,इनके प्रमुख ऊपस्थिति में ली गयी.तथा पार्टी संघटन को मजबूत करने की विशेष बातों पर ध्यान दिया गया.इस बैठक में भाजपा के तमाम नेताओं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही

 इंडिया फैक्ट न्यूज़ नितेश गव्हाने, सावनेर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने