अरी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ (गांजा) पर कार्यवाही, 01 आरोपी गिरफ्तार।

अरी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ (गांजा) पर कार्यवाही, 01 आरोपी गिरफ्तार।

 


पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री सुनील मेहता के द्वारा जिले में चल रहे अवैध गतिविधियो पर नियत्रंण व वैधानिक कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना चौकी प्रभारीयो को निर्देशित किया गया है। इसी अनुक्रम में दिनांक 07/10/2024 को थाना अरी पुलिस को मूखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम दौंटीवाड़ा एक व्यक्ति काफी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा विक्रय हेतु रखा है।
उक्त सूचना प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जी.डी. शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बरघाट श्री ललित गठरे के द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।
थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा मूखबिर बताए स्थान पर पहुंचने पर एक व्यक्ति जो घर के सामने की मुडेर पर बैठा था भागने का प्रयास करने लगा जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम नोखेलाल पारधी पिता हेमराज पास्थी उम्र 56 वर्ष निवासी अमरई टोला दौंदीवाड़ा बताया जिससे गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि वह ग्राडको को छोटे छोटे पैकेट में गांजा बेचने का काम करता है। और सारा गांजा उसके पर के पीछे बने टपरे में छिपाकर रखा है। उक्त अवैध पदार्थ गांजा को विधिवत स्वंतत्र साक्षियो के समक्ष पुलिस अधीपत्य में लिया गया एवं उक्त कृत्य धारा 8,20 एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
नाम आरोपी :- नोखेलाल पारधी पिता हेमराज पारधी उम्र 56 वर्ष निवासी अमरई टोला दौंदीवाड़ा थाना अरी जिला सिवनी
जप्त संपती :- 03 किलो 70 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा)
सराहनीय कार्यः थाना प्रभारी अरी उनि आशिष खोब्रागड़े, सउनि रोशनलाल ठाकरे, प्रधान आरक्षक विजयसिंह बघेल आरक्षक दिनेश मस्करे, पारस तुरकर, हेमंत राहंगडाले, चेतन शर्मा, पंचम सत्यार्थी, लकेश कोकोडे, लखनलाल उइके, अंकित देशमुख, लकेश पटले, संगीता सय्याम।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने