जिला सूचना अधिकारी विनोद रापटवार की उपस्थिति; डिजिटल पत्रकारों की मांगें सरकार तक पहुँचाने का संकल्प
नागपुर में डिजिटल मीडिया कार्यालय स्थापित, शीघ्र होगा उद्घाटन
नागपुर, 11 अक्टूबर 2025 —
डिजिटल मीडिया न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को रवि भवन सभागृह, नागपुर में संपन्न हुई। बैठक में जिला सूचना अधिकारी श्री विनोद रापटवार प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने डिजिटल पत्रकारों को रचनात्मक पत्रकारिता, जिम्मेदारी और तकनीकी दक्षता के महत्व पर मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम के दौरान श्री रापटवार का पुष्पगुच्छ, शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष भीमराव लोनारे और नवनियुक्त अध्यक्ष संतोष गायकवाड़ का भी स्वागत किया गया।
बैठक का संचालन एवं परिचय महासचिव विजय खवसे ने किया, जबकि कोषाध्यक्ष अमित वानखड़े ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर सहसचिव अमजद शेख, शैलेश गडपायले, नावेद आज़मी, राजेश पांडे, हासिफ शेख, अमित बांद्रे, शीतल नंदनवार, प्रदीप कुमार, नेहाल पाटिल, रियाज़ शेख सहित नागपुर एवं आसपास के अनेक डिजिटल न्यूज़ पोर्टल संपादक और पत्रकार उपस्थित रहे।
बैठक में डिजिटल मीडिया से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और जिला सूचना अधिकारी को प्रमुख माँगों से अवगत कराया गया।
सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इन माँगों को राज्य सरकार के उच्च-स्तरीय अधिकारियों तक पहुँचाया जाएगा।
---
### डिजिटल पत्रकारों की प्रमुख माँगें
1. सरकारी मान्यता:
जिला स्तर पर संचालित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल्स और उनके प्रतिनिधियों को मान्यता प्राप्त पत्रकार का दर्जा दिया जाए।
2. ‘डिजिटल मीडिया भवन’ का निर्माण:
प्रेस कॉन्फ्रेंस, मीटिंग और संपादकीय कार्यों के लिए जिला मुख्यालय में स्वतंत्र भवन की स्थापना की जाए।
3. परिवहन सुविधाएँ:
डिजिटल पत्रकारों को बस, रेल एवं हवाई यात्रा में वही रियायतें दी जाएँ जो मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिलती हैं।
4. सरकारी योजनाओं में समावेश:
पत्रकार कल्याण कोष, बीमा और आवास योजनाओं में डिजिटल पत्रकारों को शामिल किया जाए।
5. पत्रकार सुरक्षा अधिनियम में समावेश:
महाराष्ट्र पत्रकार सुरक्षा अधिनियम में डिजिटल पत्रकारों को स्पष्ट रूप से शामिल किया जाए।
6. प्रशिक्षण कार्यशालाएँ:
जिला सूचना कार्यालय के माध्यम से तकनीकी, नैतिक व साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण आयोजित किए जाएँ।
7. प्रेस विज्ञप्ति वितरण:
सभी सरकारी प्रेस नोट डिजिटल मीडिया प्रतिनिधियों को नियमित रूप से भेजे जाएँ।
8. विज्ञापन वितरण नीति:
सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय की विज्ञापन नीति में डिजिटल मीडिया को समान महत्व और स्वतंत्र श्रेणी दी जाए।
---
महासचिव विजय खवसे ने जानकारी दी कि नागपुर में डिजिटल मीडिया कार्यालय की स्थापना की जा चुकी है, जिसका उद्घाटन शीघ्र ही किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उद्घाटन अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने की भी योजना है।
बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने एकमत से कहा कि डिजिटल मीडिया आज सूचना का सबसे सशक्त और त्वरित माध्यम बन चुका है, अतः सरकार को डिजिटल पत्रकारों की मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।