India Fact News राम झूला पे महिला द्वारा कार से युवको को कुचला गया 24 घंटे के भीतर 2 युवकों की मौत होगई एक युवक मोहम्मद हुसैन ने जगह पे ही दम तोड दिया था वही दूसरा युवक अतीफ जिया ने न्यूरॉन असपताल में अपनी अखरी सास ली अतीफ के परिजनों ने पोसमार्टम करवाकर उसका शव लाड करंजा दफनाने के लिए ले गए ,मोहमद हुसैन और आतिफ के परिवार को न्याय दिलाने के लिए मोहमद हुसैन के परिवार के साथ पुलीस आयुक्त सहाब से मुलाकात कि समाज सेवी वसीम खान के नेतृत्व में पुलीस आयुक्त से मिलने पहुंचे, खान ने मूर्तक मोहम्मद हुसैन के पिता गुलाम मुस्तफा और परिजनों को पुलीस आयुक्त डॉ.रविंद्र सिंगल से परिचय कराया ,मुर्तक युवक मोहम्मद हुसैन के पिता गुलाम मुस्तफा ने पुलीस आयुक्त सहाब के सामने हमे न्याय दो कि गुहार लगाई मुर्तक का भाई मोहम्मद आबिद ने अयुक्त सहाब को बताया की उनकी माता को हफ्ते में 3 बार डायलेसेस करवाना पड़ता है उन्हे मेरा भाई लेकर जाता था, एव मुर्तक के मामेरे भाई मुहम्मद आसिफ़ ने स्पॉट पे उपस्तीथ पी. एस. आई की ढिलाई की कंप्लेंट कि एव कार कि जांच की मांग करी ,वसीम खान ने पोलीस आयुक्त साहब आप पे हमे पूरा भरोसा है आप न्याय दिलाएंगे कहके,पी.आई बुवा कि मेहनत से दोनो अपराधी महिलाओं माधुरी सारदा और रितिका मालू को पकड़ा गया था परंतु 6 घंटे के भीतर ही उन्हें जमानत मिल गई बताया और एक बार फिर से गिरफ्तारी की मांग करी, जिसपे*पुलिस आयुक्त डॉ रविंद्र सिंगल ने दिया पी. आई से बात कर तुरंत केस कि पूरी फाइल मंगाई और परिजनों को सक्त कारवाई का आशवासन दिया
इस वक्त प्रमुख रूप से समाज सेवी वसीम खान,जिशान सिद्दिकी सादिक भाई ,मुर्तक के पिता गुलाम मुस्तफा, छोटा भाई मोहम्मद आबिद,परिजन मोहमद आसिफ़, मोहम्मद इफ्तेखार, मोहम्मद अंजार, मोहम्मद जावेद, साहबाज हाजी और सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।