दिनांक 28/03/2024 को सिवनी निवासी आवेदिका अपने परिजनों के साथ थाना उपस्थित आकर ग्राम मोहगांव कुरई निवासी अर्जुन द्वारा बुरी नियत से पीछा कर छेड़छाड़ करने व गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में महिला थाने में आवेदन पेश की। पीड़िता द्वारा बताया गया कि जहां कहीं भी जाती थी आरोपी उसका पीछा करता था और कहता था कि में तुमसे प्यार करता हूं, शादी करना चाहता हूं. मुझसे बात करो। कहकर परेशान करता था। आवेदिका ने शादी करने से मना किया तो आरोपी गंदी गदी गाली देकर भाग जाता था व शादी करने से मना करने पर जान से मारने की धमकी देता था। महिला थाना सिवनी में अपराध कायम कर आरोपी को गिरफतार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया। आरोपी का न्यायालय द्वारा जेल वांरट बनने पर जिला जेल सिवनी में दाखिल किया गया।