पांढुरना (मध्य प्रदेश): अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन महासभा के द्वारा पांढुरना के जलाराम वार्ड की निवासी डॉ पल्लवी ठाकुर (पति श्री नीरज सिंह ठाकुर) को संगठन की पांढुरना जिला इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है l फिजियोथैरेपी में ग्रेजुएट (बीपीटी) की योग्यता रखने वाली 39 वर्षीय डॉ पल्लवी गौतम ठाकुर एक प्रतिष्ठित भौतिक चिकित्सक (फिजियोथैरेपिस्ट) हैं और सामाजिक रूप से रेड क्रॉस से भी जुड़ी हुई हैं l एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उनकी सक्रिय पहचान रही है l
अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना महासभा के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक डॉ एम एस सिंह "मानस", मध्य प्रदेश वीरांगना की अध्यक्ष श्रीमती वंदना सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष प्रो रश्मि सिंह बैस और प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सविता गौतम एवं श्रीमती अर्चना सिंह और जबलपुर संभाग की अध्यक्ष एडवोकेट शैफाली सिंह बैस ने उन्हें बधाई देते हुए विश्वास प्रकट किया है की पांढुरना और आसपास में संगठन और क्षत्राणि समाज को नई बुलंदियां हासिल करने में उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा ll
🚩🚩🚩🚩🚩 जय वीरांगना 🚩🚩🚩🚩🚩